ललितपुर : तालाब में डूबकर दो सगे भाईयों सहित तीन किशोरों की मौत

कोतवाली महरौनी क्षेत्र स्थित गांव के एक तालाब में शुक्रवार को डूबने से दो सगे भाईयों सहित ..

ललितपुर : तालाब में डूबकर दो सगे भाईयों सहित तीन किशोरों की मौत
ललितपुर न्यूज़

  • - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख

ललितपुर : कोतवाली महरौनी क्षेत्र स्थित गांव के एक तालाब में शुक्रवार को डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। साथ ही साथ उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें - भ्रष्टाचार में दोषी रोडवेज बस चालकों-परिचालकों के मामले की होगी सुनवाई

ग्राम अगौरा निवासी ग्राम ऊदल सिंह का पुत्र सूरज सिंह (10) चन्द्रप्रताप सिंह (08) और अमित बुनकर (10) पुत्र अशोक शुक्रवार को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले।लेकिन वे सब स्कूल न जाकर गांव के पास ही बने तालाब में नहाने लगे। इस दौरान तीनों पानी में डूब गये। 

कुछ बच्चों ने उन्हें पानी में डूबता देखा तो इसकी जानकारी परिवार और ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर पुलिस और ग्रामीण के लोग मौके पर पहुंचकर डूबे बच्चों की खोजबीन करने लगे। कुछ देरबाद तीनों के शवों को बाहर निकालकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें - आकाशीय बिजली से अब तक 14 लोग गवां चुके जान

यह भी पढ़ें - डिरेल्ड हो चुकी कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी : ब्रजेश पाठक

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0