आकाशीय बिजली से अब तक 14 लोग गवां चुके जान

एडीएम रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस साल अभी तक आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है..

Oct 8, 2022 - 03:57
Oct 8, 2022 - 04:30
 0  3
आकाशीय बिजली से अब तक 14 लोग गवां चुके जान
फाइल फोटो

एडीएम रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस साल अभी तक आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वही करीब चालीस मवेशियों की भी मौत हुई है। बताया कि पिछले साल आकाशीय बिजली गिरने से करीब आठ लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें - नींद में खर्राटे आ रहे तो चिकित्सक से मिलें : डा. राजेन्द्र प्रसाद

एडीएम ने बताया कि आज बिंवार क्षेत्र के मवई जार गांव में आकाशीय बिजली से हुई दो लोगों की मृत्यु पर चौबीस घंटे के अंदर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

  • आकाशीय बिजली गिरने से घायल

खेत में जानवर चरा रहा युवक शुक्रवार को देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। परिजना कुरारा सीएचसी लेकर पहुंचे।

शुक्रवार को हुई तेज़ बारिश के बाद भौली गांव में अंकित बाल्मीकि पुत्र कालीचरण उम्र करीब 26 वर्ष खेतों की तरफ अपने जानवर चरा रहा था। तभी कुछ दूर आकाशीय बिजली गिरने से वो भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन एम्बुलेंस की मदद से कुरारा सीएचसी लेकर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें - डिरेल्ड हो चुकी कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी : ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0