एमएलसी चुनाव : 37 मतदान केन्द्रों पर 3825 मतदाता करेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में झांसी-जालौन- ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों..
झांसी,
- राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एमएलसी निर्वाचन को बैठक आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में झांसी-जालौन- ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों, नामांकन प्रक्रिया आदि के सम्बंध में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन कार्य में लगाये गये अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई।
यह भी पढ़ें - ट्रेन इंजन में खड़े होकर यात्रा करते हुए लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की सतर्कता की जांच
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों सहित पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थानीय प्राधिकारी झांसी-जालौन-ललितपुर 2022 से विधान परिषद सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद में कुल 16 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिस पर कुल 1395 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद जालौन में 13 मतदेय स्थल हैं जिसमें 1411 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद ललितपुर में 8 मतदेय स्थलों पर 1019 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के साथ-साथ उप्र विधान परिषद निर्वाचन की भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने एमएलसी निर्वाचक प्रक्रिया की तिथिवार जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों, जिनका कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है, के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य को चुना जाना है।
यह भी पढ़ें - झांसी मॉडल पुस्तिका का विधायक रवि शर्मा ने किया विमोचन, इस पुस्तिका में क्या है ख़ास जानिये यहाँ
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन 4 से 11 फरवरी तक पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक तथा नाम निर्देशनों की जांच 14 फरवरी, नाम वापसी 16 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। 12 मार्च को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 मार्च को पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंधित सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व मतदान कार्मिक शैलेष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिला अधिकारी जालौन श्रीमती पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत समस्त राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन
हि.स