पौने 16 लाख के 125 मोबाइल बरामद कर चित्रकूट पुलिस ने मालिकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए गए अभियान में लापता मोबाइलों को तलाशने में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता..

Oct 17, 2022 - 06:07
Oct 17, 2022 - 06:42
 0  4
पौने 16 लाख के 125 मोबाइल बरामद कर चित्रकूट पुलिस ने मालिकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
चित्रकूट पुलिस
  • एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए गए अभियान में लापता मोबाइलों को तलाशने में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी/सर्विलांस टीम ने करीब 15 लाख 75 हजार रुपये कीमत के खोये 125 मोबाइल बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि गुम-खोये हुए मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से अपना मोबाइल तलाशने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने एसओजी/सर्विलांस टीम को गुम-खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए टीम को लगाया था। क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम0पी0 त्रिपाठी द्वारा विशेष अभियान में 125 गुमशुदा/खोये मोबाइलों की बरामदगी की है। 

इनकी कीमत करीब 15 लाख 75 हजार रुपये है। बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर मुस्कान दिखी।

बताया कि बरामदगी करने वाली टीम में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी के अलावा आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार,रोहित सिंह, प्रदीप द्विवेदी, आशीष कुमार, आदित्य, शरद कुमार, लवकुश यादव, ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

यह भी पढ़ें - आईपीएस और महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का आत्मसमर्पण

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0