यूपीकैटेट-2022 की स्नातक प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1214 परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को परीक्षा गुरूवार को प्रदेश के 8 शहरों में..

Jun 16, 2022 - 09:46
Jun 16, 2022 - 10:00
 0  4
यूपीकैटेट-2022 की स्नातक प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1214 परीक्षार्थी

बांदा,

उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को परीक्षा गुरूवार को  प्रदेश के 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 28 केन्द्रों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह परीक्षा प्रदेश में स्थित चार कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या एवं बाँदा के स्नातक पाठ्क्रमों की कुल 1790 सीटों के लिए आयोजित की गयी है। इस परीक्षा में कुल 15763 में से 14549 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1214 अनुपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं पीने का पानी, बिजली, हवा के लिए कूलर एवं सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध रहा। शासन स्तर से बांदा जनपद के संयुक्त कृषि निदेशक डा. एल.बी. यादव, जनपद बांदा के नोडल अधिकारी नामित थे। बांदा जनपद में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जबकि अयोध्या में 3, आगरा में 2, बरेली में 2 कानपुर में 8, मेरठ में 3, वाराणसी में 4 तथा लखनऊ में 5 केन्द्रों पर परीक्षा सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। 

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022  की प्रवेश परीक्षा में स्नातक की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने पं. जेएनपीजी कालेज, बांदा का निरीक्षण किया।कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने यह भी बताया कि यूपीकैटेट-2022 की प्रवेश परीक्षा  17 जून को परास्नातक में 3660 अभ्यर्थी एवं पीएचडी में 1117 अभ्यर्थी की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक 8 शहरों में क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 12 केन्द्रों पर होगी तथा एमबीए में 411 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में 3 बजे से 5 बजे तक 2 शहरों क्रमशः कानपुर और वाराणसी में करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें - उ.प्र. संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2022 16-17 जून को होगी

यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2