बाँदा में 7 सितम्बर को बाधित रहेगी कटरा जोन की पेयजल आपूर्ति
अधिशाशी अभियंता जलसंस्थान गंगा सागर ने बताया कि कटरा जोन की पेयजल व्यवस्था के लिए आई जेन राइजिंग लाईन क्योटरा चौराहे..
बांदा,
अधिशाशी अभियंता जलसंस्थान गंगा सागर ने बताया कि कटरा जोन की पेयजल व्यवस्था के लिए आई जेन राइजिंग लाईन क्योटरा चौराहे के पास क्षतिग्रस्त होने की वजह से जोन के मुहल्ला छावनी, बाकरगंज, नुनिया मोहाल आदि मुहल्लों की पेयजल आपूर्ति 7 सितंबर बुधवार को आशिंक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रत लाईन को बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें - सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा
यह भी पढ़ें - दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मोदी@20 के बारे में कहीं ये बाते
यह भी पढ़ें - बांदा : शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित हुए अतर्रा के शिव करण सिंह