डीजे बजाने गए युवक की करंट लगने से मौत

जिले के ओरन कस्बे का रहने वाला युवक बदौसा के शाहपुर सानी गांव में दाहिनवारा कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था। जहां करंट लगने से बुरी तरह ...

डीजे बजाने गए युवक की करंट लगने से मौत

 जिले के ओरन कस्बे का रहने वाला युवक बदौसा के शाहपुर सानी गांव में दाहिनवारा कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था। जहां करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में शुक्रवार को तड़के हुई।

यह भी पढ़े:वध के लिए गोवंशों को ले जाने वाले चार अभियुक्तों को चार-चार साल की कड़ी सजा

जिले के ओरन कस्बा निवासी छोटू (22)पुत्र मोतीलाल बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में बाबू यादव के घर में गुरुवार को आयोजित दाहिनवारा कार्यक्रम में डीजे बजाने के लिए गया था। रात को अचानक कोहरा पड़ने से डीजे मशीन में ओस पडने लगी। मशीन को कोहरे से बचाने के लिए छोटू पॉलिथीन लेकर डीजे में चढ़कर ढकने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक करंट से बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए बाबू यादव के परिजन अस्पताल उसे लेकर जिला अस्पताल आए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

यह भी पढ़े:आखिर आतिशबाजी में इतना भयानक विस्फोटक क्यों इस्तेमाल किया गया,जांच मे जुटी टीमें

इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि छोटू डीजे बजाने के लिए शाहपुर सानी गांव गया था। जहां शुक्रवार को तड़के लगभग 3 बजे जब वह डीजे में पालीथीन ढक रहा था, तभी करंट लगने से झुलस गया। जिसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े:बांदाः पुलिस ने इन दो गैंगस्टरों की 72 लाख की संपत्ति कुर्क की

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0