योगी सरकार ने किया 01 लाख 35 हजार 111 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने 01 लाख 35 हजार 111 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया है..

May 21, 2021 - 05:07
May 21, 2021 - 05:08
 0  6
योगी सरकार ने किया 01 लाख 35 हजार 111 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ,

  • गन्ना पेराई 2019-20 सत्र का 35898.85 करोड़ का भुगतान पूर्ण

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने 01 लाख 35 हजार 111 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया है। वहीं, गन्ना पेराई 2019-20 सत्र का 35898.85 करोड़ का भुगतान पूर्ण हो गया। यह जानकारी गुरुवार को आयुक्त गन्ना एवं चीनी, संजय आर भूसरेड्डी ने दी। 

यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमित पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन

उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2019-20 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश के गन्ना किसानों को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग कोरोना महामारी की इस देशव्यापी विभीषिका के दौरान भी गन्ना किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। 

उन्होने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 के भी लगभग 63 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। बताया कि गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की नियमित समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : मूसलाधार बारिश से तबाह हुई मूंग की फसल का मिले मुआवजा

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1