आखिर क्यों लौटाया नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस का टिकट ?

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी नहीं चुनाव लड़ेंगे...

Feb 23, 2024 - 00:02
Feb 23, 2024 - 00:18
 0  9
आखिर क्यों लौटाया नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस का टिकट ?
फ़ाइल फोटो

बांदा। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी नहीं चुनाव लड़ेंगे। वे लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और उम्मीदवारों को जीतने में सहायक होंगे।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सम्मेलन में हिस्सा लेने स्वामी समर्थक रवाना

बसपा के शासन के दौरान नसीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री के रूप में काम किया था। बाद में वे पार्टी से असंतुष्ट होकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने इन्हें बिजनौर लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने का टिकट दिया, लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया और कहा कि वे सिर्फ पार्टी को मजबूत करने और उम्मीदवारों को जीतने में ही सहायता करेंगे।

यह भी पढ़े : उज्जैन : महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए बनेगा पांच सितारा श्रेणी का सुविधा घर, मिलेंगी ये सुविधाएं

उनके द्वारा फोन पर कहा गया कि वे अब तक सिर्फ एक या दो चुनाव ही लड़े हैं और आज भी उन्हें चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, लेकिन पार्टी के उम्मीदवारों को जीतने में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को कांग्रेस का योगदान पता है और उसको बताने की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़े : मप्रः स्वास्थ्य विभाग में तीन हजार 323 पदों में होगी नियुक्ति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0