किसकी लापरवाही से बांदा हुआ फिसड्डी साबित, 74 वें स्थान पर पहुंचा
जिला स्तरीय डी एल आर एस की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों के बारे में चर्चा हुई जिसमें उपायुक्त उद्योग जहीरूद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंकों द्वारा कोई भी रुचि जा नही ली रही है।
जिला स्तरीय डी एल आर एस की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के बैंकों में लंबित आवेदन पत्रों के बारे में चर्चा हुई, जिसमें उपायुक्त उद्योग जहीरूद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंकों द्वारा कोई भी रुचि जा नही ली रही है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर राजा बुन्देला ने दिया बड़ा बयान
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमों में बैंकों की लगातार उपेक्षा के कारण ही इस योजना में जनपद बांदा राज्य में 74 वें स्थान पर पहुंच गया है।इस पर जिलाधिकारी द्वारा बैंक की उदासीनता पर रोष प्रकट किया गया तथा समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य 15 दिन के अंदर सौ प्रतिशत पूर्ण की जाए ,अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी, बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग ने सभी बैंक अधिकारियों को अवगत कराया कि 15 से 20 अक्टूबर के बीच मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मेगालोन मेले का आयोजन प्रस्तावित है।जिसके लिए 15 अक्टूबर से पूर्व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पादन मार्जिन मनी योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।इसके अतिरिक्त अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें : विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपित बरी
जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए ,बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।