ये क्या ! हरा सिग्नल बनारस रामेश्वरम एक्सप्रेस को मिला, आगे बढ़ गयी चित्रकूट एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है...

मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है। ट्रेन के चालक, सहचालक, गार्ड, सहायक स्टेशन प्रबंधक सहित छह लोगों को निलंबित किया गया है।
भीती रविवार रात ढ़ाई बजे की है, लेकिन इसकी जानकारी जोनल अधिकारियों से छुपाने का प्रयास किया गया।
बताया जा रहा है कि लखनऊ-जबलपुर (15205) चित्रकूट एक्सप्रेस मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर खड़ी थी। इसी दौरान बनारस-रामेश्वरम (मंडपम) एक्सप्रेस को मेन लाइन से थ्रू निकालने के लिए हरा सिग्नल दिया गया, लेकिन चित्रकूट एक्सप्रेस के चालक ने इसे अपना सिग्नल समझ लिया और ट्रेन को आगे बढ़ा दिया।
हालांकि आटोमेटिक सिस्टम के चलते इसका पता कंट्रोल को चल गया और तत्काल चालक को ट्रेन रोकने को कहा गया। तब तक ट्रेन डेड एंड पर पहुंच चुकी थी।
यह मामला सामने रेल प्रशासन ने छह लोगों को निलंबित करने के साथ जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच मुख्य लोको निरीक्षक यू.के पटेल कर रहे है।
What's Your Reaction?






