मौसम विभाग का अलर्ट, उप्र के 55 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले बारह घंटे के दौरान अचानक तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के...

Jul 10, 2025 - 11:19
Jul 10, 2025 - 11:22
 0  42
मौसम विभाग का अलर्ट, उप्र के 55 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

प्रयागराज। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले बारह घंटे के दौरान अचानक तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद समेत 55 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़े : विहिप और बजरंग दल की पहल पर बाँदा में स्वास्थ्य और हरियाली की अनूठी सेवा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश लखनऊ मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, झांसी, जालौन, इटवा, मथुरा, हरदोई, सीतापुर, महराजगंज, महोबा, हमीरपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, अमेठी, हाथरस, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सीतापुर, महराजगंज,, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर सहित कुल 55 जिलों में अचानक तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। यह भी संभावना है कि कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : वृक्षारोपण महाअभियान 2025 : यूपी में 5 घंटे में लग गए 16 करोड़ पेड़

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0