Weather Update : अभी और कहर बरपाएगी ठंड, पांच डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड अभी और कहर बरपाएगी...
कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड अभी और कहर बरपाएगी। उत्तर प्रदेश में दिनभर बर्फीली हवाएं चलेगी। मंगलवार की रात में पारा फिर 5 डिग्री पहुंचा। यह जानकारी बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
यह भी पढ़े : झाँसी : सिलेंडर फटने से दो लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा एवं धुंध छाया हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है। ठंड अपनी कहर बरपाएगी। मंगलवार की रात फिर से 5 डिग्री सेल्सियस पर पारा पहुंच गया और उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जनपदों में दिनभर बर्फीली हवाएं चलेगी। जिससे गलन के साथ ठंड जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : अयोध्याधाम : मुस्लिम कारीगरों के बनाए गर्भगृह में 22 जनवरी को विराजेंगे प्रभु श्रीराम