हमें अपने ज्ञान व खोजों से किसानों के नुकसानों को रोकना है : डॉ हरपाल

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित बैंकिंग अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग...

हमें अपने ज्ञान व खोजों से किसानों के नुकसानों को रोकना है : डॉ हरपाल

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित बैंकिंग अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में मिट्टी एवं जल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत छात्रों को तमाम शिक्षकों और विद्वानों से अलग-अलग विषयों पर अपनी कक्षा के बाद व्याख्यान की भी कक्षा लेनी पड़ती। जिसमें छात्र जल संरक्षण और मिट्टी संरक्षण एवं पर्यावरण से जुड़ी हुए तमाम नई जानकारी सीखते हैं।

यह भी पढ़ें - उर्मिल बांध से नहरों में पानी छोडने की तैयारी, 20 गांवों के किसानों को होगा लाभ

प्रथम दिवस व्याख्यान डॉ विनीत कुमार चौधरी एवं डॉ सत्यवीर सिंह ने लिया सप्ताह के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति शिवकुमार कटियार ने ली एवं सप्ताह के तीसरे दिन बॉटनी विभाग से डॉ राजेश कुमार पांडे का व्याख्यान रहा है। उसी क्रम में आज डॉ हरपाल सिंह ने छात्रों को कृषि विज्ञान से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें - लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरे घटे

अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीबी सिंह ने बताया कि छात्रों को उनके विषय के अतिरिक्त उन्हें संरक्षण सप्ताह में अपने आसपास के पर्यावरण एवं दो महत्वपूर्ण बिंदु जल संरक्षण और मिट्टी संरक्षण पर तमाम नई जानकारियां प्राप्त हो रही है, जिनसे वह खुद जागरूक होंगे एवं दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़ें - आईजीआरएस के अंतर्गत बांदा पुलिस को प्रदेश रैकिंग में मिला प्रथम स्थान

व्याख्यान के दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ राधिका चौधरी डॉक्टर शिल्पा मिश्रा डॉक्टर जैस्मिन लाल एवं विभाग के शिक्षक डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ फुरकान मालिक, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ गजाला अहमद, डॉ शिखा सोनी, डॉ शिविका भटनागर और डॉ रजत आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0