बारात जाने को थी तैयार, फिर क्या हुआ डॉक्टर दूल्हा हुआ फरार

महोबा बारात जाने के पहले अचानक दूल्हा के गायब हो जाने से जहां बराती वैरंग घर आ गये वंही दूल्हा के..

Mar 15, 2021 - 13:39
Mar 15, 2021 - 13:53
 0  1
बारात जाने को थी तैयार, फिर क्या हुआ डॉक्टर दूल्हा हुआ फरार

महोबा बारात जाने के पहले अचानक दूल्हा के गायब हो जाने से जहां बराती वैरंग घर आ गये वंही दूल्हा के परिवार मे हंगामा मच गया। दूल्हा के पिता ने गुमशुदी की तहरीर थाने मे सौपी है। 

जानकारी के मुताबिक कबरई कस्बे के प्रसिद्ध कपडा व्यापारी सेठ मूलचन्द्र जैन का नाती एवं विनय कुमार जैन का पुत्र डा. विभोर की शादी म०प्र० के जिला विदिशा के संरोंज निवासी सेठ रविकान्त जैन की पुत्री इंजी नेवी के साथ सम्पन्न होना तय हुई थी।

यह भी पढ़ें - किक्रेट मैच में बार-बालाओं से अश्लील डांस कराना पडा महंगा

जिसकी 15 मार्च को सांय 7 बजे उमा श्री गार्डन सिरौंज मे माला संगीत और सगाई का कार्यक्रम था। जिसमे निमंत्रण कार्ड मे सोमवार प्रातः 6 बजे कबरई से बारात जानी थी।

प्रातः जब लोग बारात के लिए पहुचे तो मालुम हुआ कि दूल्हा डॉ विभोर रात से अचानक गायब है। बराती तो वापस हो गये परन्तु उसके परिवार की शादियो की खुशियाँ गम मे बदल गई।

अपने परिवार के साथ विनय जैन ने थाने मे उक्त घटना की तहरीर सौपी है तथा पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुंच फोन के माध्यम से जानकारी कराने की फरियाद की है। उक्त घटना नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें - श्वेता तिवारी ने बोल्ड लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, देख कर चौक उठेंगे आप

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0