पुलिस लाइन्स में साइबर थाना, मेडिकल कक्षों का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जनपद के साइबर थाना व मेडिकल कक्ष का वर्चुअली शिलान्यास किया...

Feb 28, 2024 - 23:01
Feb 28, 2024 - 23:04
 0  2
पुलिस लाइन्स में साइबर थाना, मेडिकल कक्षों का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

चित्रकूट। मुख्यमंत्री ने जनपद के साइबर थाना व मेडिकल कक्ष का वर्चुअली शिलान्यास किया। पुलिस लाइन्स में साइबर क्राइम थाना, कोतवाली कर्वी, थाना पहाड़ी, राजापुर, रैपुरा, मऊ, बरगढ़ में मेडिकल कक्ष का शिलान्यास किया गया है।

यह भी पढ़े : इस साल का 366वां दिन आज, चार साल के इंतजार के बाद आया यह दिन

समारोह में सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक मऊ मानिकपुर अविनाशचन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ लाइन्स, कार्यालय राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारयण, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना अर्जुन सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : दूल्हा हुआ लेट तो दुल्हन ने कर ली जीजा से शादी

साइबर क्राइम थाने का लोकार्पण होने से आमजन को साइबर सम्बन्धी अपराधों के निस्तारण करने में मदद मिलेगी। साइबर मुकदमों की विवेचना इसी थानें के माध्यम से की जायेगी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अवैध खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0