चित्रकूट के जंगलो में लगी भीषण आग से सहमे ग्रामीण, प्रशासन बुझाने में जुटा

जिला मुख्यालय से सटे कोलगदहिया गांव से लगे जंगल में आग भयानक रूप लेती जा रही है..

Mar 31, 2021 - 08:54
Mar 31, 2021 - 10:19
 0  1
चित्रकूट के जंगलो में लगी भीषण आग से सहमे ग्रामीण, प्रशासन बुझाने में जुटा
चित्रकूट : जंगलो में लगी भीषण आग

जिला मुख्यालय से सटे कोलगदहिया गांव से लगे जंगल में आग भयानक रूप लेती जा रही है। धीरे धीरे यह आग देवांगना घाटी तक पहुंच चुकी है। जंगल में धधक रही आग से जंगली जीव जन्तुओ पर खतरा मंडराने लगा है। इसी प्रकार जिले के बरगढ़ वन विभाग क्षेत्र के बम्बुरी गांव पंचायत पठानबाबा के जंगल में भीषण आग लगने से जंगल धू-धूकर जल रहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे 

मंगलवार को क्षेत्र में महुआ बीनने के लिए स्थान साफ करने को लगाई आग से जंगल में आग लग गई। इससे तेज हवा के चलते पूरा जंगल व बगल के लगे हुए गांव के लोग अग्निकांड से चिन्ता में डूबे हैं। कहीं तेज हवा उड़कर गांव के घरों तक न पहुंच जाये। सरकार के करोड़ों रुपये के वृक्षारोपण की योजना राख में तब्दील हो रही है।

सोमवार की रात से लगी आग लगातार जंगल को धधकाये है। मौके पर कोई वन कर्मी नजर नहीं आ रहा है। बम्बुरी प्रधान ने बताया कि वन विभाग के प्लांटेशनों की देखरेख को एक भी वन कर्मी नहीं हैं। इससे पूरा जंगल धू-धू कर जल रहा है।

वहीं जिला मुख्यालय के कोलगदहिया गांव से सटे मरजादपुर जंगल में लगी आग धीरे धीरे विकराल रूप लेती जा रही है। अब तक यह आग सिद्धपुर गांव से लगे जंगल तक पहुंच चुकी है। वन क्षेत्राधिकारी नफीस अहमद का कहना है कि आग पर निगरानी रखी जा रही है।

chitrakoot bundelkhand forest fire, चित्रकूट के जंगलो में लगी भीषण आग

कर्मचारी लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जंगल के ऊपरी हिस्से में आग लगी होने के कारण बुझाने में दिक्कते आ रही है। जल्द ही आग बुझा ली जाएगी।

यह भी पढ़ें - अब न सूखेंगी नदियाँ, न प्यासी रहेगी जिंदगी, जानें क्या है केन बेतवा इंटरलिंक प्रोजेक्ट

यह भी पढ़ें - यूपी में अब सख्ती से लागू होगी कोविड-19 की ये नयी गाइडलाइन
 
हि स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0