ग्राम पंचायत जारी में मतदाता जागरूकता/ टीकाकरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिले भर में शुरू किए गए मतदाता जागरूकता..
आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिले भर में शुरू किए गए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत जारी में भी यह अभियान चलाया गया। अभियान में यूपीएस जारी 1 के अध्यापक और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुई।
यह भी पढ़ें - बाँदा : टीकाकरण का पूर्ण हुआ एक साल,जिले में 97 फीसद को लगी पहली डोज
यूपीएस जारी एक की प्रधान अध्यापिका साधना निगम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान और टीकाकरण अभियान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने और टीकाकरण कराने से कोरोना संक्रमण से बचने का अचूक हथियार बताया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जारी रामकिशन, जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनीश, एसएमसी अध्यक्ष राजाराम, जारी कोटेदार श्रीमती गोमती स्वयं सहायता समूह की टीम, विद्यालय की रसोइयाऔर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में बजरंगी डेरा के प्रधान अध्यापक राघव मिश्रा एवं सहायक अध्यापिका संगीता भी शामिल हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा है।
यह भी पढ़ें - प्रेमिका से बिछड़ने पर भाजपा नेता के साले ने जीजा के रिवाल्वर से खुद को गोली मारी
यह भी पढ़ें - रिसौरा गांव में गौशाला न होने के कारण ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
ग्राम पंचायत जारी, बाँदा में #मतदाता जागरूकता/ #टीकाकरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक#Corona #vaccination #voting #vote #banda pic.twitter.com/d3Sh888SQg
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) January 17, 2022