बुन्देलखण्ड में अभी भी बढ़ रही अन्ना जानवरों की समस्या

अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर बबेरू विधानसभा के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह को दिया ज्ञापन दिया...

Aug 11, 2020 - 18:28
Aug 11, 2020 - 19:45
 0  1
बुन्देलखण्ड में अभी भी बढ़ रही अन्ना जानवरों की समस्या

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गांव में अन्ना पशुओं से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप लगाया कि कोर्रम, साथी, भदेहदू, फुफदी, करिंगा, अकौना, कोर्रा खुर्द, दफ्तरा, कैरी, लौली, टीकामऊ, कोनी, पवई, मिलाथू, बड़ागांव, पल्हरी पाराबिहारी आदि में खुलेआम अन्ना गौवंश के घूमने से किसानों की फसलों के साथ साथ दुर्घटनाओं से भी आमजन मानस बुरी तरह प्रभावित हैं।

जिसके चलते किसानों की फसले बर्बाद होने से उनकी आर्थिक स्थित दिनो दिन बिगडती जा रही है। उनके छुटटा रहते आवागमन बाधित होने तथा आकस्मिक दुर्घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं। उन्होने आश्रय स्थल खुलवाने एवं भरण पोषण की व्यवस्था करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : मथुरा : जन्माष्टमी से पूर्व इस्कॉन मंदिर में विदेशी भक्तों सहित 22 लोग कोरोना संक्रमित, मंदिर सील

इस मौके पर समाजसेवी पी सी पटेल जनसेवक भदेहदु, अरुण कुमार पटेल (विधानसभा अध्यक्ष- अपना दल एस बबेरू), नरेंद्र पटेल, अरुण सिंह , परशुराम पटेल, देवेंद्र सिंह पंकज, मानसिंह वर्मा, संजय पटेल, राहुल पटेल, सत्येंद्र , रामबिलास , जितेंद्र कुमार, सरस्वती शरण, कमलकांत,श्रीराम पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार, अब तक 1018 लोगों की मौत

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0