मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार, अब तक 1018 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां अब पांच जिलों में कोरोना के 324 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है...

Aug 11, 2020 - 17:13
Aug 11, 2020 - 17:14
 0  1
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार, अब तक 1018 लोगों की मौत

भोपाल

  • राज्य के पांच जिलों में मिले 324 नये मामले

इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1018 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य में अब तक 29,674 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 9300 के करीब हैं। यहां रिकवरी रेट 72 फीसदी के करीब है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में हाॅटस्पाॅट की संख्या बढ़कर 10350 पहुंची : अपर मुख्यसचिव

इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने मंगलवार को बताया कि एमजीएमजी मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात जारी 2859 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 176 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में तीन लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8900 और मृतकों की संख्या 336 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार राजधानी में मंगलवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 107 नये संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देवास में 19, शहडोल में 13 और उज्जैन में 12 नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मरीज 22 लाख के पार

इन 324 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40,215 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8900, भोपाल 7877, ग्वालियर, 2975, मुरैना 1807, जबलपुर 1885, उज्जैन 1341, खरगौन 934, नीमच 846, सागर 788, बड़वानी 902, खंडवा 712, बुरहानपुर 498, भिण्ड 507, देवास 502, रतलाम 556, मंदसौर 508, धार 503, छतरपुर 399, रायसेन 422, रीवा 435, टीकमगढ़ 339, राजगढ़ 426, विदिशा 403, शाजापुर 313, शिवपुरी 379, सीहोर 376, श्योपुर 290, बैतूल 303, दतिया 302, होशंगाबाद 297, हरदा 229, दमोह 340, सतना 267, छिंदवाड़ा 233, अलीराजपुर 212, नरसिंहपुर 240, कटनी 248, झाबुआ 217, बालाघाट 166, पन्ना 149, सिंगरौली 188, आगरमालवा 106, अशोकनगर, 119, सीधी 135, शहडोल 134, गुना 100, अनूपपुर 85, निवाड़ी 66, उमरिया 56, सिवनी 72, डिंडौरी 58 और मंडला 73 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : इस्तेमाल की गयी पीपीई किट से 2 दिन तक रहता है कोरोना संक्रमण का पूरा खतरा

वहीं, इंदौर में हुई तीन मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1018 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 336, भोपाल 220, उज्जैन 75, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 34, खरगौन 18, ग्वालियर 17, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 37, देवास 13, रायसेन 09, होशंगाबाद 09, सतना 12, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 13, उमरिया 02, रतलाम 14, बड़वानी 09. मुरैना 11, राजगढ़ 11, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 04, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 02, भिंड 02, बैतूल 05, नरसिंहपुर 02, सिवनी 02, सिंगरौली 04, छतरपुर 09, विदिशा 06, दमोह 05 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0