विकास पथ सेवा संस्थान ने किया वृक्षारोपण

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा मानव के अनुकूल जलवायु परिवर्तन को बनाए रखने के लिए गांव-गांव वृक्षारोपण कार्यक्रम का...

Aug 5, 2024 - 00:56
Aug 5, 2024 - 00:58
 0  6
विकास पथ सेवा संस्थान ने किया वृक्षारोपण

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा मानव के अनुकूल जलवायु परिवर्तन को बनाए रखने के लिए गांव-गांव वृक्षारोपण कार्यक्रम का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में बरवारा गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपादित कराया गया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने बताया कि हम सभी को जल और वायु,अर्थात जलवायु संकट से बचने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए  पेड़ जितना अधिक होंगे उतना कार्बन को  सोखेंगे, कार्बन उत्सर्जन को कम करने में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है, लगातार कृषि कार्यों, परिवहन व बिजली उत्पादन में  कार्बन उत्सर्जन अधिक हो रहा है जिसके कारण जलवायु में संकट उत्पन्न हो गया है इसलिए हमको ऊर्जा की बचत करना चाहिए हम सब संकल्प लें कि महीने या हफ्ते में एक दिन ऊर्जा व्रत रखेंगे जिसके अंतर्गत उस दिन के व्रत में बिजली, डीजल, पेट्रोल यूज बिल्कुल नहीं करेंगे। सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना, हर घर सूर्य योजना सूक्ष्म सिंचाई योजना इत्यादि का लाभ उठाकर कार्बन उत्सर्जन कम कर सकते है और जलवायु संकट को कम करने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। 

संस्था द्वारा अकबरपुर,बंदरी,भारतपुर,हरिहरपुर तथा मुकुंदपुर में कृषि आधारित जलवायु संकट को कम करने प्रयास महिला किसान संगठन बनाकर प्रयास करना शुरू किया है। वही इस वर्ष 100 स्थानों से अधिक जिसमे स्कूल, कालेज व गांवों में बैठक व चर्चा के माध्यम से लोगों को जलवायु परिवर्तन के विषय में जागरूक करेंगे। बरवारा, चकजाफर, अरछा बरेठी, चुनहा पुरवा, चंद्रगहना आदि सहित 20 स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0