सड़क सुरक्षा के लिए बांदा में किन्नर समाज की अनूठी पहल

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जनपद बांदा में एक अनूठी पहल की गई...

Mar 12, 2025 - 17:01
Mar 12, 2025 - 17:09
 0  83
सड़क सुरक्षा के लिए बांदा में किन्नर समाज की अनूठी पहल

बांदा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जनपद बांदा में एक अनूठी पहल की गई। एआरटीओ प्रशासन शंकर सिंह के नेतृत्व में किन्नर समाज के सहयोग से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस अभियान के तहत बाबूलाल चौराहे और कालूकुआं चौराहे पर किन्नर समाज के सदस्यों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी न चलाने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने की अपील की। किन्नर समाज के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

अभियान के दौरान दो बस चालकों का ब्रीथ एनालाइजर मशीन से परीक्षण किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नशे की हालत में वाहन तो नहीं चला रहे। होली के दौरान ओवरलोडिंग रोकने और सुरक्षित यात्रा के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एआरटीओ शंकर सिंह, पीटीओ रामसुमेर यादव, यातायात प्रभारी अनूप दुबे सहित किन्नर समाज से अंजना, किशोरी, बबली, मुन्नी, पूजा, वर्षा समेत कई अन्य सदस्य एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

एआरटीओ शंकर सिंह ने कहा कि किन्नर समाज का कार्य बधाई देना होता है, और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वे जहां-जहां जाएंगे, वहां लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सरकार की सुरक्षा योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0