सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा, प्रदर्शन सड़क किनारे अर्ध नग्न अवस्था मे भीख मांग कर किया प्रदर्शन
मामला जनपद हमीरपुर मुख्यालय का है जहां पर आज सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतार कर लगातार बढ़ रहे तेल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा और उन्होंने एक-एक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी, प्रदर्शन करते हुए समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी और राज्य सरकार में योगी लगातार लोगों को तेल की कीमतें बढ़ाकर प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे महंगाई की दर भी बड़ी है व लोग हताहत हुए हैं इस प्रकार की तानाशाही हम नहीं चलने देंगे और अगर जल्दी इसका निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथ में कटोरा लेकर भीख भी मांगी
What's Your Reaction?






