उप्र पंचायत चुनाव चार चरणों में , 02 मई को मतगणना

उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी 75 जिलों..

Mar 26, 2021 - 08:05
Mar 26, 2021 - 08:20
 0  1
उप्र पंचायत चुनाव चार चरणों में , 02 मई को मतगणना
फाइल फोटो

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 

प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होगा। 

उन्होंने बताया कि सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। 

यह भी पढ़ें - झाँसी : सिसकता बाप बोला गैंग रेप हुआ, मां चीखकर बोली न्याय चाहिए

पंचायत चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल कर रखी है।

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया है। लिहाजा भावी उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं की निगाह भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें - रश्मि देसाई का एक और ग्लैमरस फोटोशूट आया सामने, नए Photoshoot ने उड़ाए सबके होश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0