बांदा पहुंचेगे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, दोपहर 12 बजे उतरेंगे हेलीकॉप्टर से
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज बांदा के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से बांदा पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर का अवतरण राजकीय...

स्व. शिवबली सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे बृजेश पाठक
बांदा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज बांदा के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से बांदा पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर का अवतरण राजकीय दुर्गावती मेडिकल कॉलेज परिसर में किया जाएगा।
डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए हैं। मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक राजकीय दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे तथा इसके बाद जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सहायक ओ.पी. सिंह के पिता स्वर्गीय शिवबली सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद ओ.पी. सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि स्वर्गीय शिवबली सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहे थे। बीते सप्ताह लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
What's Your Reaction?






