यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा शुल्क व आवेदन तिथि का विस्तृत कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट...

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का कार्यक्रम और परीक्षा शुल्क घोषित कर दिया है। परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से समयबद्ध होगी और सभी संबंधित कार्य यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही संपन्न होंगे।
5 अगस्त तक परीक्षा शुल्क विद्यालय स्तर पर जमा
शेड्यूल के अनुसार, संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे कक्षा 10वीं और 12वीं के संस्थागत परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क 5 अगस्त 2025 तक एकत्र करें। इसके बाद सभी शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से 10 अगस्त तक कोषागार में जमा किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : गूगल ने शुरू की AI आधारित न्यूज़ समरी फीचर की टेस्टिंग, पब्लिशर्स की बढ़ी चिंता
16 अगस्त तक शैक्षिक विवरण अपलोड अनिवार्य
कोषागार में जमा शुल्क की सूचना और परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, विषय और फोटो आदि 16 अगस्त की मध्यरात्रि तक वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे।
विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 20 अगस्त
10 अगस्त के बाद फीस जमा करने पर प्रति छात्र ₹100 का विलम्ब शुल्क लगेगा। विलम्ब शुल्क सहित शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त और विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है।
जांच और संशोधन के लिए तय की गई तिथियाँ
वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरणों की जांच की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त तक तय की गई है। इस दौरान विवरणों में कोई अपडेट नहीं किया जा सकेगा। यदि किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो, तो प्रधानाचार्य 1 से 10 सितम्बर तक विवरणों में संशोधन कर सकेंगे। हालांकि, इस अवधि में किसी नए छात्र का नामांकन नहीं किया जाएगा।
फोटोयुक्त नामावली जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर
संस्था के प्रधान को निर्देशित किया गया है कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली तथा चालान की एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से जमा की जाए।
यह भी पढ़े : यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
परीक्षा शुल्क का विस्तृत विवरण भी हुआ घोषित
सचिव ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं के शुल्क की जानकारी भी दी:
-
हाईस्कूल संस्थागत छात्र: ₹500.75
-
हाईस्कूल क्रेडिट संस्थागत: ₹200.75
-
हाईस्कूल व्यक्तिगत: ₹706
-
हाईस्कूल क्रेडिट व्यक्तिगत: ₹306
-
अतिरिक्त विषय शुल्क (हाईस्कूल): ₹206
-
इंटरमीडिएट व्यक्तिगत / कृषि / व्यावसायिक अनुत्तीर्ण: ₹806
-
इंटरमीडिएट अतिरिक्त विषय शुल्क: ₹206 प्रति विषय
संस्था प्रधान व अध्यापकों की जिम्मेदारी तय
सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं के प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र एवं शैक्षिक विवरण विद्यालयीय अभिलेखों के आधार पर भली-भांति जांच के उपरांत ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा विसंगति पाए जाने पर संबंधित कक्षा अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
नोट: व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन हेतु अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






