अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो यात्री, लाखों का सोना बरामद

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को दो यात्रियों को पकड़ा है..

अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो यात्री, लाखों का सोना बरामद
अमौसी एयरपोर्ट ( Amausi airport )

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को दो यात्रियों को पकड़ा है। इनके पास से करीब 900 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 52 लाख 69 हजार रुपये बतायी जा रही है।

कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से एक फ्लाइट संख्या एफजेड-433 से लखनऊ पहुंची। इस फ्लाइट एक यात्री उतरा तो कस्टम विभाग ने उसे तलाशी के लिए रोक लिया।

यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर लखनऊ से हर आधे घंटे में चलेंगी रोडवेज बसें

जब यात्री की स्कैनिंग की गई तो उसमें उसकी अंडरवियर की लास्टिक में सोने की पतली पट्टी बरामद हुई जिसका वजन 306 ग्राम मिला। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 14 लाख 97 हजार 920 रुपये है।

इसी तरह से सऊदी की राजधानी रियाद से आई फ्लाइट जी-8 6006 के यात्रियों की स्कैनिंग की गई। यात्री की जींस ने अंदर की तरफ बने जेब में सोने के बिस्किट मिले।

यह बिस्किट अंडरवियर में भी रखे गए थे। इसे कब्जे में लेकर जब तौला गया तो इसका वजन करीब 699.84 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत 37 लाख 71 हजार 206 रुपये है। उपायुक्त ने बताया कि यात्रियों से इस सोने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - 15 सितम्बर से शुरू होगी कानपुर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू व हैदराबाद की सीधी उड़ान : नन्दी

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1