लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसने पर मालगाड़ी से टक्कर

लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंस गया और उससे मालगाड़ी की टक्कर हो गयी...

Mar 18, 2025 - 16:02
Mar 18, 2025 - 16:04
 0  97
लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसने पर मालगाड़ी से टक्कर

लखनऊ। लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंस गया और उससे मालगाड़ी की टक्कर हो गयी। सुलतानपुर जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक गिरने जा रहा था और तभी वहां तेजी से निकले ट्रक का पिछला पहिया ट्रैक पर फंस गया। इसी दौरान तेज गति से आयी मालगाड़ी ने ट्रक को टक्कर मारी और इंजन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए झटके से ब्रेक ले लिया।

यह भी पढ़े : अपडेट - उत्तर प्रदेश में 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर रेलवे में लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक एस.एम.शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह के वक्त निहालगढ़ के पास ट्रक के रेलवे फाटक के पास ट्रैक में फंसने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इससे लखनऊ से सुलतानपुर के बीच में चल रही ट्रेनों को एहतियात के रूप में वहीं रोका गया। मालगाड़ी का इंजन, ओएचई, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल और बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

यह भी पढ़े : ये क्या ! हरा सिग्नल बनारस रामेश्वरम एक्सप्रेस को मिला, आगे बढ़ गयी चित्रकूट एक्सप्रेस

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद से उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी है। रेलवे ट्रैक से मलबा हटाते हुए रेल यातायात फिर से आरम्भ कराया जा रहा है। इस घटना में रेलवे के कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है। वहीं ट्रक चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट करवाया गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0