चोरी से पहले पकड़े गए तीन शातिर चोर, दो साथियों की तलाश जारी

थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोरों को चोरी की वारदात करने से पहले ही दबोच लिया...

Feb 10, 2024 - 07:48
Feb 10, 2024 - 07:52
 0  2
चोरी से पहले पकड़े गए तीन शातिर चोर, दो साथियों की तलाश जारी

झांसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोरों को चोरी की वारदात करने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से गैस सिलेंडर, देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन, प्लास, पेंचकस एवं चाॅबी का गुच्छा बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े : यूपी में अब पारदर्शी तरीके से हो रही भर्तियां : आदित्यनाथ

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर अपराधी एक सर्राफा दुकान में चोरी डालने के मकसद से योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की योजना बना रहे थे। पूछताछ में पकड़े गए तीनों अपराधियों ने अपने नाम ग्राम टकोरी निवासी विशाल कुशवाहा, विकास विश्वकर्मा, ग्राम बैरिया निवासी आकाश कुशवाहा बताया।

यह भी पढ़े : झाँसी : नर्सिंग छात्रों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एंव शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ

गिरफ्तार चोरों ने दोनों फरार साथियों के नाम मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले रवि साहू और अरुण पांचाल बताए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस दौरान उनके साथ सीओ सदर भी उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0