झाँसी : नर्सिंग छात्रों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एंव शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ

आज माॅर्डन ग्रुप ऑफ इस्टीट्यंशस के विशाल सभागार में कमला मार्डन नर्सिंग इस्टीट्यूट में छात्रों का भव्य शपथ...

Feb 10, 2024 - 06:12
Feb 10, 2024 - 06:18
 0  2
झाँसी : नर्सिंग छात्रों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एंव शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ

कमला मार्डन नर्सिंग इस्टीट्यूट में छात्रों ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की ली शपथ

झांसी। आज माॅर्डन ग्रुप ऑफ इस्टीट्यंशस के विशाल सभागार में कमला मार्डन नर्सिंग इस्टीट्यूट में छात्रों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह एंव द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एम.जी.आई. कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, संस्थापक अध्यक्ष के.एम.एन.आई. डा. विनोद मिसुर्रया एंव संस्थापिका एम.जी.आई. श्रीमती शांति विश्वनाथन ने संयुक्त रूप से सादगी के साथ की । मुख्य अतिथि डा. रजत मिर्सुरया चैयरमैन, कमला सुपरस्पेशयलिटी हाॅस्पिटल एंव डा. अर्चना मिर्सुरया डायरेक्टर कमला सुपरस्पेशयलिटी हाॅस्पिटल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से क्यों हुए बाहर विराट कोहली

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.जी.आई. चैयरमैन डा. रोहिन विश्वनाथन एंव उपाध्यक्षा श्रीमती अंशिता विश्वनाथन सचिव श्रीमती रतना विश्वनाथन एंव प्रबंध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला उपस्थित रहें। सम्मानीय अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके पश्चात छात्राओं द्वारा माॅ वीणा वादिनी सरस्वती जी की वन्दना प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डा.रोबिन जोसेफ एंव समूह के सभी विभागों के प्राचार्यगणों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य रोविन जोसेफ द्वारा संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन द्वारा अपने आशीष वचनों में सभी छात्र/छात्राओं को पुनः शपथ का पाठ कराते हुये सभी छात्र/छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराया एंव शुभकामनायें देते हुये कहा कि पाठ्यक्रम एंव प्रशिक्षण उपरान्त सभी निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा करे। नर्से स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अस्पतालों मे मरीज सबसे ज्यादा विश्वास भी उन्ही पर करते है। अपने व्यवहार तथा दायित्व को समझना आवश्यक है।

यह भी पढ़े : बीडा के गठन से नोएडा बनेगा बुन्देलखण्ड

शपथ ग्रहण अतिथियों एंव संस्थान की उपप्राचार्या श्री मती स्वाती न्यूटन द्वारा छात्रों से कराया गया।  कार्यक्रम में लैंपलाइटिंग की महत्वता पर सीनियर ट्यूटर दशरथ सिंह ने संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला।  इस अवसर पर सभी छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृकि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों की श्रृखंला में नाट्य स्वागत गीत एंव नृत्य विविधता में एकता अधिनियम पर नर्सिग की अहम भूमिका को प्रदर्शित किया गया।  जिसे उपस्थित सभी जनसमूह द्वारा सराहा गया। 

यह भी पढ़े : उप्र बजट : धार्मिक के साथ इंटरनेशनल टूरिज्म का हब बनेगा यूपी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्सिंग विभाग के प्राचार्य डा. रोबिन जोसेफ, माॅर्डन काॅलेज, निदेशक माॅर्डन काॅलेज झांसी प्रबंधन  विभाग डा. प्रवीण गुप्ता, प्राचार्य असद अहमद, माॅर्डन महाविद्यालय प्राचार्य नरेन्द्र त्रिपाठी, एंव इंजीनियरिंग विभाग प्राचार्य एस.के. जयसवाल नर्सिग विभाग के समस्त स्टाफ सदस्यों जिनमें अर्पणा, डा. अरूण वर्मा, रूद्राणी गजपाल, नैन्सी, वसुधंरा, रोजलीन, प्रियंका, हर्षिता, देवेन्द्र राय, सत्यम, गौरव जाॅन, द्वारा सफल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।  

कार्यक्रम का संचालन मिस साक्षी पाॅल एंव आरूसी नाथ ने संयुक्त रूप से किया व आभार संस्था की सीनियर प्रवक्ता श्रीमती निकिता दास द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0