तीन अंर्तराज्यीय गांजा तश्करों को किया गिरफ्तार

मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस व एसटीएफ ...

तीन अंर्तराज्यीय गांजा तश्करों को किया गिरफ्तार
जानकारी देतीं एसपी वृंदा शुक्ला।

चित्रकूट।
उड़ीसा से गांजा लाकर करते थे सप्लाई
मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम ने तीन अंर्तराज्यीय गांजा तश्करों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक कुंतल 53 किग्रा गांजा बरामद हुआ है।
सोमवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि शहर कोतवाल गुलाब त्रिपाठी एसटीएफ के निरीक्षक जय प्रकाश राय की संयुक्त टीम ने सुरागरसी कर बघौड़ा तिराहे के पास से डीसएम में लदे अवैध गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बरामद गांजे का वनज लगभग एक कुंतल 53 किग्रा है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने नाम, पता मुख्यालय के जगदीशगंज मोहल्ले के विजय गुप्ता पुत्र रज्जन गुप्ता, अमानपुर निवासी अक्षय पुत्र साधू प्रसाद व छत्तीसगढ़ दुर्ग अमलेश्वर थाना क्षेत्र के बटंग गांव निवासी राजेन्द्र चक्रधारी पुत्र ओम प्रकाश चक्रधारी बताया है। इनके पास से तीन मोबाइल व एक हजार रुपए भी मिले हैं। बताया कि उडीसा से गांजा लोकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं।
रज्जन गुप्ता के यहां गांजा रखते थे। जिसकी कीमत लगभग 76 लाख आंकी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय मौजूद रहे। पुलिस टीम में कोतवाली कर्वी के अपराध निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय, दरोगा पवन प्रधान, राकेश मौर्या, आरक्षी गोलू भार्गव, पियूष शरन, विनोद यादव, प्रवीण पांडेय, बहोरन सिंह व एसटीएफ के दरोगा अमित कुमार तिवारी, रामकृष्ण यादाउव, मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, आरक्षी अवनीश कुमार, कमांडो राजकुमार यादव आदि रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0