तीन दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, जिला संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ तनुसा...

Oct 26, 2024 - 00:37
Oct 26, 2024 - 00:39
 0  1
तीन दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन

शिविर में सिखाए ज्ञान से आगे बढ़ें छात्र-छात्राए : डीएम

चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, जिला संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी डॉ तनुसा टीआर, उप जिलाधिकारी मऊ सौरव यादव, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष बसंत पंडित की मौजूदगी में पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में वीरांगना दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय बाल शिविर का आयोजन विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत धुरेहटा में  समापन हुआ। इस अवसर छह विद्यालयों के 96 छात्र, छात्राओं ने सीने का पुल, कमलासन, योगासन, सूर्य नमस्कार, नृत्य, पीटी, डम्बन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएम ने अच्छी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को रामनामी दुपट्टा व छात्र-छात्राओं को टिफिन, पुस्तक देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े : शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही : प्रभारी मंत्री

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिविर में जो सीखा है उसे भूलना नहीं है। यह शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देगा। शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उसका लाभ लेकर आगे बढ़े। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित करें। कहा कि माता-पिता के अनुशासन का पालन करें। उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नाना जी का कहना था कि अपने लिए नहीं अपनों के लिए जिए। उनके मार्गदर्शन में चले। शिविर में जो सिखाया जाता है उसका अनुसरण करें। चिकित्सा अधिकारी डा तनुसा टीआर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि दीपावली में जो पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतें। मिर्गी, अस्थमा आदि के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रोत्साहन के रूप में चॉकलेट भी वितरित किया। इस अवसर पर समाज शिल्पी प्रभारी सीमा पांडेय, शिविर संयोजक जितेंद्र सिंह, अशोक पांडेय, केवीके से डॉ राजेंद्र सिंह सहित दीनदयाल शोध संस्थान की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़े : प्रधानों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर भुगतान में विलंब की बताई समस्या

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0