इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब तीन महीने का विस्तार दिया है...

इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ,

रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब तीन महीने का विस्तार दिया है। इससे यात्रियों को नए साल और होली के त्योहार पर वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 02587 अमरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च तक और जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 02588 अमरनाथ एक्सप्रेस अब 27 मार्च तक चलाई जाएगी। ऐसे ही भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली 05097 अमरनाथ एक्सप्रेस 25 मार्च तक और 05098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च तक चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Railway News : रेलवे बोर्ड ने इन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों के संचालन को दी मंजूरी, जल्दी देखिये

इसी तरह से 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 31 मार्च तक किया जाएगा। 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का संचालन 30 मार्च तक और 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक अप्रैल तक किया जाएगा।

इसके अलावा अगले महीने से हरिद्वार में शुरू होने वाले कुम्भ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने राप्ती-गंगा स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि भी बढ़ा दी है। 05005 गोरखपुर-देहरादून राप्ती-गंगा एक्सप्रेस 31 मार्च तक जबकि 05006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती-गंगा एक्सप्रेस एक अप्रैल तक चलाई जाएगी। 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती-गंगा एक्सप्रेस 29 मार्च तक तथा 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती-गंगा एक्सप्रेस को 27 मार्च तक चलाई जाएगी ।

यह भी पढ़ें - कानपुरवासियों को तय समय पर मिलेगा मेट्रो सफर का तोहफा

इसी क्रम में गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है। 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल ट्रेन को अब 25 मार्च तक  संचालित किया जाएगा।  वापसी में 05046 ओखा-गोरखपुर स्पेशल  ट्रेन 28 मार्च तक चलेगी। इससे  यात्रियों को नए साल और होली के त्योहार पर आवागमन करने में आसानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0