हुई शराब बहुत महंगी ...1 April से जानें क्या होगी नई दरें

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू हो जाएगा। नए आबकारी सत्र में यूपी में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे..

Mar 31, 2021 - 15:09
Mar 31, 2021 - 15:29
 0  5
हुई  शराब बहुत महंगी ...1 April से जानें क्या होगी नई दरें

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू हो जाएगा। नए आबकारी सत्र में यूपी में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे। नए आबकारी सत्र में एक अप्रैल से बीयर सस्ती (Beer) हो जाएगी लेकिन देसी और विदेशी शराब के दाम बढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें - बालक की जीभ काटकर दरिंदें ने फांसी पर लटकाया, तंत्रमंत्र की आशंका

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से बीयर की एक केन की कीमत में 20 रुपए तक की कमी हो सकती है जबकि देसी शराब में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी।  अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी 20 प्रति क्वार्टर वृद्धि की संभावना है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोदका के लिए परमिट फीस में इजाफा कर दिया है। इसके बाद 600 रुपए से ज्यादा के एक्स कस्टम बॉन्ड कीमत वाली शराब की परमिट में बढ़ोतरी की गई है।

यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के बाद एक्साइज विभाग का कहना है कि एक अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो अंग्रेजी शराब के सस्ते ब्रांड के दामों में वृद्धि की संभावना न के बराबर हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0