मैहर रेलवे स्टेशन से आगे बढी ट्रेन तभी वातानुकूलित कोच में भरने लगा धुंआ, मचा हड़कंप

रीवा से चलकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस एक अग्नि हादसे का शिकार होने से बच गई..

मैहर रेलवे स्टेशन से आगे बढी ट्रेन तभी वातानुकूलित कोच में भरने लगा धुंआ, मचा हड़कंप

रीवा से चलकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस एक अग्नि हादसे का शिकार होने से बच गई। सतना के मैहर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन सीधे कटनी रेलवे स्टेशन में खड़ी होने वाली थी लेकिन बीच में ही उसके प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में धुंआ भरने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना बीती रात 10 बजे की है। 

वातानुकूलित कोच में धुंआ भरने से यात्री और कोच अटेंडेंट ने देखा तो ट्रेन के पहियों से चिंगारी निकल रही थी और तेज धुंआ उठ रहा था। जिसकी सूचना गार्ड और ड्राइवर को दी गई। इस दौरान झुकेही स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन को रोका गया तो कोच के अंदर से यात्री बाहर कूदने लगे। अटेंडेंट ने ऐसी कोच में रखा अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई और एसी कोच के निचले हिस्से से निकल रहे चिंगारी व धुंए पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें - यूपी से जाने वाली इन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां, यात्रियों को मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक शू जाम हो गए थे जिसके कारण पहियों में उनके रगड़ने से तेजी से धुआं निकला और कोच के अंदर भर गया जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। कोच कंडक्टर ने गार्ड और ड्राइवर से संपर्क किया जिसके बाद झुकेही स्टेशन पर ट्रेन रोककर रेलवे स्टाफ की मदद से आग बुझाई गई और जला हुआ ब्रेक शू अलग कर दिया गया। इस घटना से ट्रेन 45 मिनट तक झुकेही रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस करने की तैयारी, फूटे विरोध के स्वर

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
2