पाइप लाइन बिछाने को काटी गई सड़कें जस का तस : चेयरमैन मोहन साहू

नगर पालिका अध्यक्ष बांदा मोहन साहू में जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर एक बार फिर कहा है कि नगर..

Jun 28, 2021 - 09:13
Jun 28, 2021 - 09:17
 0  4
पाइप लाइन बिछाने को काटी गई सड़कें जस का तस : चेयरमैन मोहन साहू
नगर पालिका अध्यक्ष बांदा मोहन साहू

नगर पालिका अध्यक्ष बांदा मोहन साहू में जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर एक बार फिर कहा है कि नगर में जो पाइप लाइन विछाने के लिए सड़क काटी गई है उसकी मरम्मत कराई जाए।

पत्र में उन्होंने कहा है कि अमृत योजना के अंतर्गत बांदा नगर में भूरागढ़ स्थित जल शोधन संयंत्र संयंत्र से नगर में स्थित विभिन्न सी डब्लू आर तथा राइजिंग में पाइप बिछाने के कार्य के लिए आवास विकास ब्लॉक ए एवं बी ,इंदिरा नगर एवं चमरौडी चैराहे से बाबूलाल चैराहा होते हुए गुलर नाका स्थित जल संस्थान कार्यालय तक 400 एमएम व्यास की लगभग 2.50 किलोमीटर राइजिंग मेन विछाई जानी थी।

यह भी पढ़ें - बाँदा : चालक की गलती से प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलटी, सोलह यात्री घायल

जिसकी गहराई एक से डेढ़ मीटर तक की गई है।उक्त कार्य के दौरान काटी गई सड़कों की पुनर्स्थापना का कार्य शासनादेश के तहत कार्यदाई संस्था को कराना है। इस संबंध में पूर्व में जानकारी भी दी गई थी परंतु काटी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं कराया जा रहा है।

जिससे सड़कें खुदी होने के कारण उक्त स्थलों में सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त है और आम जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिन स्थलों पर पूर्ण हो गया है।उन स्थलों पर काटी गई सड़क की पुनर्स्थापना गुणवत्ता के अनुसार कराई जाए।

उन्होने कहा कि इसके पूर्व भी हमारे द्वारा अनुरोध किया गया है कि जहां जहां रोड तोड़ी गई हैं उन रोडों का मरम्मत कार्य अति शीघ्र करवा दिया जाए किंतु जल निगम द्वारा हमारे पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्य नहीं कराया गया। बरसात होने से गाड़ियां उन जगह पर फंस जाती हैं जिस जगह खुदाई का कार्य किया गया है।

जिससे यातायात भी प्रभावित हो जाता है। हमने जो पत्र अभियंता को लिखा था उसकी कॉपी जिलाधिकारी बांदा को की थी किन्तु जिलाधिकारी  ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पुनः जिलाधिकारी को कॉपी किया है शायद वे अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें - बाँदा : जांच करने गए एक दरोगा को महिला ने दौड़ा लिया

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1