बाँदा : चालक की गलती से प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलटी, सोलह यात्री घायल

जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में सोमवार को सवेरे तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई..

Jun 28, 2021 - 06:40
 0  3
बाँदा : चालक की गलती से प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलटी, सोलह यात्री घायल
बाँदा : चालक की गलती से प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलटी

जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में सोमवार को सवेरे तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई। जिससे बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। कमासिन स्थानीय कस्बे से प्राइवेट बस नंबर यूपी 90 वी 9583 सुबह करीब 11.30 बजे करीब 30 सवारियां भरकर बांदा के लिए रवाना हुई थी। अभी करीब 4 किलोमीटर ही पहुंची थी कि चालक की गलती के कारण बस असंतुलित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें - बाँदा : जांच करने गए एक दरोगा को महिला ने दौड़ा लिया

जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए।घायलो का किसी तरह बाहर निकाला गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने सदल मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत सीएससी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर 16 घायलों को बांदा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि चालक विशंभर जो संभवत शराब पिए थे और बार-बार अपना रुमाल से मुंह साफ कर रहा था इसी कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। 

जो यात्री घायल हुए हैं उनमें सतनारायण (39)  निवासी मऊ राम भवन (60)  कमासिन इंद्रजीत (25) धुधुई सफीक खान (22)  जनपद जालौन सत्यनारायण( 50)  राम सजीवन (70) निवासी तिलौसा नथुआ (65) नवासी लखनपुर श्रीमती प्रेमा वाईफाई चंद्रपाल (50)  इंगुवारी उदय पाल (25) धुमाई परशुराम (42)  धूमआइर्, रमाकांत परिचालक जुगरेहली (25) रामकिशोर(40) घुमाई राजाराम (42) निवासी घुमाई सहित चार अज्ञात गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल सीएससी में भर्ती कराया गया है। जहां उदय पाल व परसराम को छोड़कर बाकी सभी 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बांदा रेफर कर दिया गया है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कमासिन के पास आज प्राइवेट बस के पलट जाने से 8 यात्री घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें - जल संरक्षण को बढावा देने को, चित्रकूट धाम मण्डल में इस वर्ष सात हजार तालाब खोदे जायेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1