समापन सत्र में प्रतिभागी बच्चों को किया पुरस्कृत

संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित ग्रहे-ग्रहे संस्कृतम् भाषा योजना से संचालित 12 दिवसीय सरल...

May 4, 2024 - 01:42
May 4, 2024 - 01:44
 0  4
समापन सत्र में प्रतिभागी बच्चों को किया पुरस्कृत

ग्रहे-ग्रहे संस्कृतम् भाषा शिविर का हुआ समापन

चित्रकूट(संवाददाता)। संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित ग्रहे-ग्रहे संस्कृतम् भाषा योजना से संचालित 12 दिवसीय सरल संस्कृत भाषा प्रचार प्रसार शिविर का समापन सत्र प्राथमिक विद्यालय छेछारिहा खुर्द क्षेत्र पहाड़ी में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Exam 2024 05 मई को होगी आयोजित

समापन सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने मां सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि संस्कृत भाषा देश की देव भाषा है। इसके माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे ही शिविरों का आयोजन प्राथमिकता में रहना चाहिए। यह समाज व बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है। समाज में संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार बहुत ही जरूरी है। सहायक अध्यापक आशीष कुमार ने बताया कि संस्थान से चलाई जा रही योजना समाज व बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। सहायक शिक्षिका रिचा जायसवाल ने आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से संस्कृत के प्रति जागरूकता पैदा होती है। संस्थान शिक्षिका सोनू देवी ने बच्चों को गीतों व खेल-खेल में संस्कृत भाषा का ज्ञान कराया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, कटर व कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0