देश में हुआ पहला नदी पुत्र सम्मान समारोह, 100 लोगों को मिला सम्मान
मंगलवार को बांदा की जीवनदायिनी केन नदी के तट पर बुंदेली प्रकृति पर्यटन ,लोकभारती द्वारा केन मैया में वर्षों से नियमित स्नान करने वाले...
बांदा,
मंगलवार को बांदा की जीवनदायिनी केन नदी के तट पर बुंदेली प्रकृति पर्यटन ,लोकभारती द्वारा केन मैया में वर्षों से नियमित स्नान करने वाले नागरिकों को नदी पुत्र सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन देशभर में पहला और अनूठा कार्यक्रम है।
चित्रकूट से पधारे गोपाल भाई ने गीत के माध्यम से केन है तो बांदा है का संदेश दिया कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत जी ने सचेत किया कि प्रकृति के संसाधन व प्रकृति सांझी विरासत है तथा प्राणी मात्र के कल्याण के लिए है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेंद्र पाल सिंह ने कहां की नदियां हमारी जीवन रेखा है। नदी की स्वच्छता उसके अविरल प्रवाह से ही हमारा जीवन संभव है। आज नदियां खत्म होने की कगार पर हैं ऐसे कार्यक्रम से हम जागरूक होकर अपने जल स्रोतों की सुरक्षा कर सकते हैं। सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय ने कहा कि केन नदी से ही बांदा का अस्तित्व है। पद्म श्री उमा शंकर पांडे ने कहा की नदी से आरोग्य मिलता है नदी में स्नान से भूजल दोहन नहीं होता यह जल संरक्षण का सर्व स्वीकार प्रयोग है।
यह भी पढ़ें -बांदाःचाचा गया परदेश, भतीजें ने चाची के साथ किया ये गंदा काम
नदी पुत्र सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकूट धाम कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत महंत मदन गोपाल दास जी महाराज ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक त्रिपाठी समय जगत समाचार पत्र समूह के मुखिया एवं उपाध्यक्ष लोकभारती रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रजेंद्र पाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकभारती, गोपाल मोहन उपाध्याय सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकभारती अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई तथा जल योद्धा पद्मश्री उमा शंकर पांडे रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग ,लोक भारती के प्रांत संयोजक देशराज सिंह , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार राज , उत्तम नगर बांदा के संरक्षक अशोक त्रिपाठी जीतू उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें -पुलिस का मानवीय चेहरा, बुजुर्ग फरियादी के पास कुर्सी छोड़ पहुंचे एएसपी, घर भी पुलिस वाहन से पहुंचाया
नदी में कई वर्षों से स्नान कर रहे गणेश कारपेंटर, संतोष गुप्ता, संतु रत्नेश गुप्ता, संतोष कुमार संतन, गणेश सोनी, राजू निषाद राजू गुप्ता, राजकुमार गुप्ता मोतीलाल सोनी समद सौदागर कमल गुप्ता अब्दुल गफूर मेवा लाल गुप्ता हरिशंकर सोनी प्रवीण गुप्ता सुनील दीक्षित राजीव गुप्ता देवेंद्र सोनी फूलचंद निषाद गणेश सोनी राजेंद्र पांडे रामेश्वर जडिया, सुनील गुप्ता, हरिओम गुप्ता, अनिल शिवहरे, राकेश गुप्ता दद्दू, प्रेम गुप्ता, महेश श्रीवास, राज बहादुर वर्मा, सुखा प्रजापति, शिव नारायण गुप्ता, सुधीर रावत, राजा गुप्ता, ठाकुर दीन निषाद सहित 100 लोगों को सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें एक प्रशस्ति पत्र और तुलसी का पौधा भेंट किया गया। उनसे नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर केन मित्र मंडल का गठन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अमित सेठ भोलू, सह संयोजक संतोष गुप्ता ने सभी आए हुए अतिथियों एवं नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष सिंह जी ज्ञानेंद्र शर्माजी मनोज जैन जी विजय कुमार उमर जी पंकज रावत जी प्रकाश साहू जी शीलू लखेरा जी पंकज गुप्ता जी सुधीर शुक्ला जी राजेश लखेरा जी सुरेश गुप्ता संजय का कोनिया जी प्रेम गुप्ता जी विजय गुप्ता जी अंशुल जैन जी योगेश जैन दिनेश दीक्षित जी डॉक्टर अमित गुप्ता राहुल जैन मुकेश लखेरा हरी बाबू गुप्ता इंजीनियर ओम प्रकाश मसुरहा पन्नालाल धुरिया नईम नेता छोटू धुरिया नीरज त्रिपाठी सचिन अग्रहरि अमित साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-मनपसंद बाइक न मिलने पर रूठ गया दूल्हा, टोपी फेंक मंडप से हुआ फरार