स्वास्थ्य विभाग के ड्राईवर ने आत्महत्या करने के पूर्व वीडियो बनाकर मंत्री पर लगाये 20 लाख रुपये लेने के आरोप

सोमवार/रविवार की रात स्वास्थ्य विभाग के तैनात चालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी...

स्वास्थ्य विभाग के ड्राईवर ने आत्महत्या करने के पूर्व वीडियो बनाकर मंत्री पर लगाये 20 लाख रुपये लेने के आरोप

  • डीएम ने वायरल वीडियो के मजिस्ट्रीयल जांच के दिये निर्देश

सोमवार/रविवार की रात स्वास्थ्य विभाग के तैनात चालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी। चालक के आत्महत्या कर लेने के मामले में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चालक द्वारा आत्महत्या करने के पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मंत्री द्वारा सेक्स रैकेट काण्ड में बचाने के नाम पर उससे 20 लाख रुपये लिये गये। इसके अलावा एक दबंग द्वारा भी उससे 20 लाख रुपये लिये गये। दो दबंगों ने उसके मकान की रजिस्ट्री उसकी पत्नी से जबरन करा ली। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें - अखिलेश ने की आज रात 9 बजे नौ मिनट के लिए बिजली बंद करने की अपील

कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा निवासी राजकुमार दुबे उम्र 54 वर्ष पुत्र ग्या प्रसाद ने रविवार/सोमवार की रात 2 बजे घर में पंखे से साड़ी का फन्दा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर राजकुमार दुबे द्वारा आत्महत्या करने के पूर्व बनाया गया वीडियो वायरल हुआ। जिसमें राजकुमार दुबे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निवेदन करते हुए कह रहा कि राजेन्द्र सिंह द्वारा 20 लाख रुपये ले लिये गये। चंद्रपाल सिंह उर्फ जयहिंद सिंह द्वारा उसे सेक्स काण्ड में झूठा फंसाया गया। इस सेक्स काण्ड में बचाने के नाम पर राज्यमंत्री मन्नू कोरी द्वारा 20 लाख रुपये लिये गये, लेकिन उसे नहीं बचाया गया। जिससे उसे एक साल जेल में रहना पड़ा।

यह भी पढ़ें : रविवार की बंदी भी खत्म, कंटेनमेंट जोन छोड़कर होटल रेस्टोरेंट भी खुलेंगें

अब हाल ही में बृजेश खरे व मनोज सतभैया द्वारा 50 हजार रुपये मांगे गये और पप्पू खान आलू मण्डी व राजेन्द्र सिंह ने मिलकर उसकी पत्नी से जबरन मकान की रजिस्ट्री करा ली। अभी उसे साढ़े चार लाख रुपये देना है। मेरे पास व्यवस्था नहीं है, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इधर मृतक चालक के परिजनों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने चालक द्वारा की गयी आत्महत्या की वायरल हुई वीडियो के मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें : बांदा शहर के रिहायशी इलाके में कोरोना का कहर, 63 संक्रमित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0