प्रशासन ने 5 दिन से धरना प्रदर्शन में बैठे विकलांगों की मांगे मानी, धरना समाप्त
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में विकलांगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले 5 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन आज प्रशासन..
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में विकलांगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले 5 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन आज प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें - बाँदा इंजीनियरिंग कॉलेज में शिविर लगाकर छात्राओं की गयी एनीमिया की जाँच
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा पिछले 5 दिनों से ऐतिहासिक अशोक स्तंभ के नीचे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।इनकी मांगे हैं विकलांगों की पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये करने और जिन विकलांगों को आवास, पेंशन, राशन कार्ड नहीं मिला उन्हें उपरोक्त सुविधाएं प्रदान की जाए। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट में प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से ऐसे लाभार्थियों की सूची मांगी है। जो सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि सूंची मिलने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी श्याम मोहन त्रिपाठी, राज बहादुर कुशवाहा ,महेश कुमार,आशीष गुप्ता राजू यादव, सुरेंद्र कुमार शर्मा, मोहन निषाद इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोविड 19 जैसी महामारी में आशा का सराहनीय योगदान : बाँदा डीएम
यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड में जेंटलमैन पार्लर फिल्म की होगी शूटिंग, 30 को दीजिये बांदा में ऑडिशन