कोविड 19 जैसी महामारी में आशा का सराहनीय योगदान : बाँदा डीएम
आशाएं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी है जिनके द्वारा कोविड 19 जैसी महामारी में सराहनीय योगदान दिया गया तथा जन-जन तक स्वास्थ्य..
आशाएं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कड़ी है जिनके द्वारा कोविड 19 जैसी महामारी में सराहनीय योगदान दिया गया तथा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनी है। आशाओं के कारण ही कोविड मरीजों को पहचान करने तथा उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में काफी सहयोग मिला है। यह बात मंगलवार को राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज बांदा आयोजित आशा सम्मेलन में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कही।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि आशा बहुओं ने काफी सराहनीय कार्य किया है तथा आशा सम्मेलन एवं आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होने यह भी बताया कि पूरे राज्य की अपेक्षा बुन्देलखण्ड की परिस्थितियों अलग है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं की धरती है। हम सभी प्रयास करें कि जनपद बाँदा को राज्य स्तर पर एक सम्मानजनक स्थिति में लायें।
यह भी पढ़ें - बांदा मे यमुना नदी में पानी में तैर रहा है पत्थर, ऐसें पत्थरो से बना था रामसेतु
उन्होने कहा कि जनपद बांदा में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर काफी ज्यादा है, जिसे कम करने हेतु अथक प्रयास करने की आवश्यकता है। जनपद बांदा में संस्थागत प्रसव 75 प्रतिशत है, जिसे 100 प्रतिशत कराने का प्रयास करें। जनपद बौदा में लिंगानुपात 902 प्रति हजार है, जिसे जागरूकता फैलाकर और बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड 19 वैक्सिनेशन काफी कम है। जिसे लोगों में जागरूकता फैलाकर शत प्रतिशत कोविड 19 वैक्सिनेशन कराने का प्रयास करे।
उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं, आशा रॉगिनी तथा जनपद के भीम नारायण गिरी, बीसीपीएम नरैनी को सर्वश्रेष्ठ बी.सीपीएम के लिए पुरुस्कृत किया। आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।जनपद में कुल 24 ग्रामीण आशाओं तथा 03 शहरी आशाओं को सालना पुुरूस्कार एवं 03 आशा संगिनियों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना में, आवास की चाभी पाकर गदगद हुए लाभार्थी
डा० मुकेश यादव प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज बांदा नें समस्त आशाओं से कहा, कि मेडिकल कालेज में जितनी भी सेवाएं उपलब्ध है, उनका आप पूरा लाभ ग्रामीण जनता को दिलायें खास तौर से विशेषज्ञ सेवाओं की भी ओ.पी.डी./ आई.पी.डी. चालू है। डा. वी. के. तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने सम्मेलन में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा के कार्यों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में डा० नरेन्द्र सिंह तोमर, संयुक्त निदेशक, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा,डा० आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र सिंह, रिजनल मैनेजर, झाँसी,डा० एम०सी०पाल उपमुख्य चिकित्साधिकारी कुशल यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०एम०. अमन गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं साजिद परवेज यूनिसेफ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा० अर्चना भारती ने किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग गुंजन कला मंच द्वारा किया गया।सम्मेलन में लगभग 600 आशाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स मामले में मीका सिंह का एनसीबी पर तंज