अब बुंदेलखंड में Gents Parlor फिल्म की होगी शूटिंग, 30 को दीजिये बांदा में ऑडिशन
बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में बॉलीवुड के कलाकार व निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म शूट करने में रुचि ले रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा..
बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में बॉलीवुड के कलाकार व निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म शूट करने में रुचि ले रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा में जेन्टलमैन पार्लर फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इसके लिए 29 और 30 अक्टूबर को ऑडीशन होगा। जिसमें बुन्देलखण्ड के कलाकारों को वरीयता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा का सामने आया फर्स्ट लुक, देखिये यहाँ
इस बारे में आईजी राजाबाबू सिंह ने बताया कि मैंने फिल्म निर्माताओं के समक्ष एक शर्त रखी थी कि अगर फिल्म की शूटिंग बुन्देलखण्ड में होगी तो मैं उसमें पूरा सहयोग करूंगा और इस फिल्म में बुन्देलखण्ड के कलाकारों को अभिनय करने के लिए मौका दिया जाए। इस पर बांदा में जेन्टलमैन पार्लर की शूटिंग होने जा रही है।
इस फिल्म में सिर्पहृ चार-पांच कलाकार जिसमें हीरो निशान्त मलिक (परिन्देवाला) मुंबई से आ रहे हैं। अन्य कलाकारों का चयन बांदा में ऑडीशन करके किया जाएगा। पहले चरण में 29 व 30 अक्टूबर को शकील अली फार्म हाउस (कनवारा के पास) बांदा में ऑडीशन होगा। इसके बाद दूसरे चरण में दस नवम्बर को पचनेही कुरसेजाधाम में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स मामले में मीका सिंह का एनसीबी पर तंज
उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि बुन्देलखण्ड के युवाओं के लिए फिल्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिले और वह फिल्म के माध्यम से बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करें। बताते चलें कि बांदा में अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
सबसे पहले यहां भोजपुरी फिल्म लिट्टी-चोखा की शूटिंग हुई थी। इसके बाद सबका बाप अंगूठा छाप और बेव सीरीज यूपी-90 की शूटिंग हुई। पिछले महीने कामेडियन राजीव निगम द्वारा बजा बैण्ड फिल्म की शूटिंग की गई। इसके अलावा एक और बेव सीरीज शार्टकट की शूटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें - दिशा पाटनी बनी गुलाबरी की नई ब्रांड अम्बेसडर
यह भी पढ़ें - फिर साथ नजर आये अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन