अब बुंदेलखंड में Gents Parlor फिल्म की होगी शूटिंग, 30 को दीजिये बांदा में ऑडिशन

बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में बॉलीवुड के कलाकार व निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म शूट करने में रुचि ले रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा..

Oct 6, 2021 - 01:49
Oct 6, 2021 - 09:37
 0  5
अब बुंदेलखंड में Gents Parlor फिल्म की होगी शूटिंग, 30 को दीजिये बांदा में ऑडिशन
30 अक्टूबर को दीजिये बांदा में ऑडिशन

बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में बॉलीवुड के कलाकार व निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म शूट करने में रुचि ले रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा में जेन्टलमैन पार्लर फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इसके लिए 29 और 30 अक्टूबर को ऑडीशन होगा। जिसमें बुन्देलखण्ड के कलाकारों को वरीयता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा का सामने आया फर्स्ट लुक, देखिये यहाँ

This IPS officer was among kar sevaks in Ayodhya in 1992, is happy Ram  Mandir's being built

इस बारे में आईजी राजाबाबू सिंह ने बताया कि मैंने फिल्म निर्माताओं के समक्ष एक शर्त रखी थी कि अगर फिल्म की शूटिंग बुन्देलखण्ड में होगी तो मैं उसमें पूरा सहयोग करूंगा और इस फिल्म में बुन्देलखण्ड के कलाकारों को अभिनय करने के लिए मौका दिया जाए। इस पर बांदा में जेन्टलमैन पार्लर की शूटिंग होने जा रही है।

इस फिल्म में सिर्पहृ चार-पांच कलाकार जिसमें हीरो निशान्त मलिक (परिन्देवाला) मुंबई से आ रहे हैं। अन्य कलाकारों का चयन बांदा में ऑडीशन करके किया जाएगा। पहले चरण में 29 व 30 अक्टूबर को शकील अली फार्म हाउस (कनवारा के पास) बांदा में ऑडीशन होगा। इसके बाद दूसरे चरण में दस नवम्बर को पचनेही कुरसेजाधाम में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स मामले में मीका सिंह का एनसीबी पर तंज

उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि बुन्देलखण्ड के युवाओं के लिए फिल्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिले और वह फिल्म के माध्यम से बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करें। बताते चलें कि बांदा में अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

सबसे पहले यहां भोजपुरी फिल्म लिट्टी-चोखा की शूटिंग हुई थी। इसके बाद सबका बाप अंगूठा छाप और बेव सीरीज यूपी-90 की शूटिंग हुई। पिछले महीने कामेडियन राजीव निगम द्वारा बजा बैण्ड फिल्म की शूटिंग की गई। इसके अलावा एक और बेव सीरीज शार्टकट की शूटिंग हुई है।

यह भी पढ़ें - दिशा पाटनी बनी गुलाबरी की नई ब्रांड अम्बेसडर

यह भी पढ़ें - फिर साथ नजर आये अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.