बुन्देलखंड विकास निधि की परियोजनाओं के कार्य खटाई में, सीडीओ ने अफसरों की ली क्लास

सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने गुरुवार को बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश/राज्यांश) की समीक्षा की। जिसमेें कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।

बुन्देलखंड विकास निधि की परियोजनाओं के कार्य खटाई में, सीडीओ ने अफसरों की ली क्लास

  • अधूरी परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूरा कराने को दिए गये निर्देश
सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने गुरुवार को बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश/राज्यांश) की समीक्षा की। जिसमेें कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने शुरू न किए गए कार्यों व अधूरे पड़े कार्याे को शीघ्र व मानक के अनुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 मेें स्वीकृत सभी विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट धीमी व कार्य संतोषजनक न होने पर अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण सेवा हमीपुर तथा उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन यूनिट-10 कानपुर को निर्देशित किया गया कि जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रारंभ कराते हुए योजनांतर्गत कार्यों की प्रगति मेें सुधार लाए। गौरतलब हो कि जिलांश के अंतर्गत जल निगम को स्वीकृत छह कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा चार कार्य प्रगति पर हैं।
वहीं उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. यूनिट-10 कानपुर को स्वीकृत 97 कार्यों के सापेक्ष 27 कार्य पूर्ण हो गए हैं। जबकि 67 कार्य प्रगति पर है। वहीं तीन कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए।
उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि० यूनिट-13 बांदा को स्वीकृत 16 कार्यों के सापेक्ष सभी कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा हमीरपुर को स्वीकृत 86 कार्यों के सापेक्ष 21 कार्य पूर्ण हो चुके। जबकि 55 कार्य प्रगति पर तथा 10 कामों की अभी तक शुरूआत नहीं हुई। वहीं राज्यांश के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग का एक कार्य अपूर्ण हैं। जबकि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के 12 कार्य तथा लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के 7 कार्य, जल निगम के 2 कार्य अपूर्ण हैं।
सीडीओं ने उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि योजनांतर्गत शुरू न होने वाले कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कराए तथा सभी कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। बैठक में अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अ.वि.,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खण्ड, निर्माण खंड-2, यूपीपीसीएल बांदा, कानपुर, समाज कल्याण निर्माण निगम के अभियंता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0