शिक्षकों ने मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की भावनाओं व समस्याओं से लगातार शासन और विभाग को ज्ञापन...

Mar 4, 2024 - 23:01
Mar 4, 2024 - 23:03
 0  1
शिक्षकों ने मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की भावनाओं व समस्याओं से लगातार शासन और विभाग को ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से अवगत कराता रहा है, परंतु विभाग की ओर से शिक्षक समस्याओं के समाधान में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। वर्तमान में टैबलेट से अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन के लिए विभागीय अधिकारियों के दबाव और कार्यवाही की धमकी के विरोध में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से महानिदेशक को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया था।

यह भी पढ़े : श्रीमद भागवत कथा : श्रीकृष्ण बाल उत्सव व गोवर्द्धन पूजा की सुनाई कथा

इसी क्रम में सोमवार को बीआरसी रामनगर में ब्लाक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपस्थित होकर ज्ञापन बीईओ के माध्यम से प्रेषित किया है। मांग किया कि उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। साथ ही शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार तथा अर्द्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए। चेताया कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया और मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो शिक्षक धरना प्रदर्शन आदि कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा। इस मौके पर ब्लाक मंत्री व्यास नारायण त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बंद हांगे 500 रूपए के नोट, गवर्नर ने साफ की तस्वीर 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0