ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर सीएम संबोधित सात...

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

चित्रकूट। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर सीएम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौपा। 

सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षक एकत्र हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम संबोधित डीएम को सौपे ज्ञापन में कहा कि आनलाइन हाजिरी अव्यवहारिक नियमों व सेवा शर्तो के विपरीत है। जिसे तत्काल निरस्त किया जाए। अन्य कर्मचारियों की भांति 30 अर्जित अवकाश, हाफ डे सीएल, अवकाश अवधि में विभागीय सरकारी कार्य के लिए बुलाने पर प्रतिकार अवकाश अवश्य प्रदान किया जाए। पुरानी पेंशन बहाल हो। सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद बहाल करते हुए वर्षो से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। शिक्षामित्र, अनुदेशक अल्म मानदेय पर विभाग को पूर्णकालिक सेवा दे रहे हैं उन्हे नियमित किया जाए। नियमित न होने तक समान वेतन, चिकित्सा का लाभ भी मिले। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में परिषदीय शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त किया जाए। सामूहिक बीमा, प्रीमियम युक्त कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले। विद्यालयों में छात्रों के लिए डेस्क, बेंच आदि की व्यवस्था हो।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवध बिहारी, राजेश यादव, संग्राम सिंह, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, विजय पांडेय, दिलीप पटेल, अमर बहादुर, मनोज सोनी, इन्द्रसेन यादव, श्याम सुंदर यादव, अरविन्द कुमार, नीरज श्रीवास्तव, कासिफ इकबाल, बृजेन्द्रकांत, मिथलेश यादव, हर्ष त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0