शिक्षकों ने बीएसए, लेखाधिकारी समेत बीईओ को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार...
क्रीडा प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला शील्ड, प्रशस्ति पत्र
चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार मे आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और सम्मान समारोह मे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, वित्त एवं लेखाधिकारी वेद प्रकाश सिंह सहित खण्ड शिक्षाधिकारियों को सम्माििनत कर सकारात्मक और आदर्श शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : किसी भी स्तर पर राजस्व वादो के निस्तारण में न हो लापरवाही : डीएम
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षक पिछले तीन वर्ष से भ्रष्टाचार और शोषण के शिकार थे। भ्रष्टाचार की मंशा से नियम विरुद्ध कार्यवाई कर शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा था। शिक्षक कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान और हताश थे। जिससे शैक्षिक व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी, किंतु वर्तमान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को पत्र देकर शिक्षकों से प्रत्यावेदन प्राप्त करते हुये सुस्पष्ट आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। आख्या प्राप्त होने के बाद लगभग पांच सौ शिक्षकों की वर्षों से लम्बित कार्रवाई को जीरो टॉलरेंस व्यवस्था के अनुसार बहाल कर दिया।
यह भी पढ़े : तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं महाकुम्भ की तैयारियां : योगी आदित्यनाथ
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि शक्षकों से संवाद कर उनको शासन के मंशानुरूप कार्य करने और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करना है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि बच्चों के लिए मन और लगन से काम करें। इस मौके पर क्रीडा प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं सहित टीम इंचार्जो को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला मंत्री नारायण सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। उद्घाटन सत्र का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला व स्वागत के बाद का संचालन अरुण श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़े : आस्था के आगे डाकू भी थे नतमस्तक फिर कहलाने लगा 'डाकुओं का मंदिर'
इस मौके पर आराधना सिंह, शहनाज बानो, शकुंतला वर्मा, वंदना यादव, खुशबू जायसवाल, शिवानी गुप्ता, सोनाक्षी पांडेय, स्नेहलता, अतुल द्विवेदी, अमित पांडेय, वीरभान सिंह, अमित यादव, व्यास नारायण, राम भूषण पांडेय, शिवभूषण त्रिपाठी, सारदेंदु शुक्ला, अनन्त प्रकाश त्रिपाठी, अभिषेक पांडेय, मनीष शुक्ला, मनोज शुक्ला, सुशील कुमार, देव यादव, बिहारी लाल, अशोक तिवारी, विराग शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।