किसी भी स्तर पर राजस्व वादो के निस्तारण में न हो लापरवाही : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में राजस्व वादों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कैंप सभागार में संपन्न हुई...

Oct 7, 2024 - 00:07
Oct 7, 2024 - 00:11
 0  1
किसी भी स्तर पर राजस्व वादो के निस्तारण में न हो लापरवाही : डीएम

आरआरसी सेंटर और आंगनबाडी केन्द्र सहित चारागाह के लिए भूमि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में राजस्व वादों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कैंप सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने आंगनबाड़ी निर्माण तथा चारागाह भूमि के चिन्हांकन के संबंध में समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शत प्रतिशत गुणवत्तापरक निपटारा कराएं। जरूरत के अनुसार चारागाह की भूमि को चिन्हित करें। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, चारागाह, आरआरसी सेंटर सहित अन्य विभागीय योजनाओं के निर्माण के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास व जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण तथा आरआरसी सेंटर निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किया जानी है तो संबंधित एसडीएम को सूची दें।

यह भी पढ़े : तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं महाकुम्भ की तैयारियां : योगी आदित्यनाथ

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेशचन्द्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा, मऊ एसडीएम सौरभ यादव, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : आस्था के आगे डाकू भी थे नतमस्तक फिर कहलाने लगा 'डाकुओं का मंदिर'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0