प्रतिभाशाली विद्यार्थी और प्राचार्य हुए सम्मानित
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने गुरुवार को मप्र बोर्ड आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में कला...
चित्रकूट(संवाददाता)। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने गुरुवार को मप्र बोर्ड आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि वर्ग में चित्रकूट के विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 50 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व विद्यालयों के प्राचार्यो को सम्मानित किया गया।
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की प्रेरणा से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, कामता हायर सेकेण्डरी स्कूल, संतोषी अखाड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल, एपीएस स्कूल, विद्याधाम, एकलव्य विद्यालय आदि प्रमुख रहें। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर प्रतिभा सम्मान का यह कार्यक्रम किया गया। समारोह का संयोजन एवं संचालन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के उपनिदेशक डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ग्रामोदय विवि के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।