झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अचानक निरस्त होने से, सैकड़ों दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी मंगलवार को यात्रियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए अचानक से निरस्त कर दी गई। गाड़ी के...

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अचानक निरस्त होने से, सैकड़ों दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी मंगलवार को यात्रियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए अचानक से निरस्त कर दी गई। गाड़ी के निरस्त होने की सूचना न होने से रोजाना की तरह सैकड़ों दैनिक यात्री सबेरे ही ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंच गए लेकिन, यहां उनको ट्रेन निरस्त होने की सूचना मिली। इसके निरस्त होने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें - भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से कोणार्क सूर्य मंदिर व काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग सहित अन्य धार्मिक स्थल देखने का मौका मिलेगा

बताते चलें कि लखनऊ स्टेशन पर पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त की गई हैं लेकिन यात्रियों को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। इस वजह से झांसी-लखनऊ इंटरसिटी पकड़ने बड़ी संख्या में नियमित यात्री स्टेशन पहुंच गए। यहां पहुंचने पर मालूम चला कि झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (गाड़ी संख्या 01823) एवं लखनऊ-झांसी इंटरसिटी (गाड़ी संख्या 01824) को छह दिसंबर से 20 जनवरी तक के लिए निरस्त रहेगी। यह सुनकर रेल यात्री हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : झांसी धौलपुर रेल खंड में दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

इनके निरस्त होने से झांसी समेत मुस्तरा, चिरगांव, मोंठ, एरच रोड, पारीछा, उरई, ऐट, उसरगांव, लालपुर, बानमेर, कानपुर सेंट्रल से लखनऊ के बीच सफर करने वाले नियमित यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।  कई यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा। इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी, झांसी रेल मंडल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने की वजह से इन दोनों गाड़ियों को निरस्त किया गया है। शेड्यूल तय होने पर यात्रियों को इसकी सूचना दी जाती है।

यह भी पढ़ें - जीएसटी दस्ते ने दूसरे दिन बुंदेलखंड के इन 26 कारोबारियों के यहां छापे मारे, 36 लाख रुपये पेनाल्टी वसूली

झांसी एवं धौलपुर रेलखंड के बानमोर एवं सांक रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्यों के चलते झांसी-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 एवं 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन के मुताबिक झांसी आगरा इंटरसिटी 11807 एवं 11808 15 एवं 16 दिसंबर को निरस्त रहेंगी जबकि गाड़ी संख्या 11901, 11902 झांसी-आगरा इंटरसिटी भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 एवं 16 को निरस्त रहेगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0